Corona Virus: हरियाणा का ये जिला कल ही हुआ था कोरोना मुक्त, आज नया केस आया सामने

5/12/2020 3:15:57 PM

अंबाला(अमन)- हरियाणा का अंबाला जिला बस एक दिन के लिए ही कोरोना मुक्त हो पाया। जी, हां ताजा जानकारी के अनुसार अंबाला एक कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने जो कि मॉडल टाउन इलाके में बताया जा रहा है। यहां रह रहे एक युवक को कोरोना होने की पुष्टि की गई है। जानकारी मिलते ही मॉडल टाउन इलाके में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे। 

जानकारी के अनुसार अंबाला शहर के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाला 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है और कोरोना संक्रमित मरीज के इलाके को कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

22 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए अंबाला के सीएमओ ने बताया कि अंबाला में फिलहाल एक ही एक्टिव केस है। सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि आज संक्रमित पाए गए मरीज़ की तबियत कई दिन से खराब चल रही थी और फिलहाल अल्केमिस्ट अस्पताल से युवक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब सरकारी अस्पताल से भी युवक के सैंपल चैक करवाये जाएंगे । 

हरियाणा में अब तक 730 मरीज
बता दें कि हरियाणा में संक्रमित मरीजों का संख्या 730 हो गई है। सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 145 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। सोनीपत में 105, फरीदाबाद में 102, झज्जर में 83, नूंह में 60, अम्बाला में 41, पलवल 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 22, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा व फतेहाबाद में 7-7, भिवानी में 6, महेन्द्रगढ़, रोहतक में 5-5, चरखी दादरी, हिसार में 4-4, रेवाड़ी, कैथल 3-3, कुरुक्षेत्र 2 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 647 होती है।
 

Isha