Haryana WCD Bharti 2025: हरियाणा में इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कौन और कब कर सकता है Apply

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:07 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 479 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। सामाजिक कार्य, कानून, आईटी, काउंसलिंग, अकाउंट्स, साइकोलॉजी और सुरक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रिक्तियां उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया शुरू

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025 है। इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन कहां भेजना होगा?

उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरकर निर्धारित प्रारूप में संबंधित कार्यालय के पते पर भेजेंगे। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर जाएं। आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक है।

आवेदन के लिए योग्यता

हरियाणा WCD भर्ती 2025 में प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। संबंधित पद की विस्तृत योग्यता जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु गणना 24 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static