कोहरे ने लगाई वाहनों और ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से फिर बूंदाबांदी के आसार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 08:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा कोहरे के कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ी। वाहनों की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही। न्यूनतम तापमान में कमी आई है। हवा की रफ्तार कम होने से प्रदेश के कई शहरों में कोहरा छाया रहा। मंगलवार रात से ही हल्का कोहरा छा गया था, जो बुधवार सुबह गहरा गया। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई। कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता 5 मीटर तक सिमट गई। 

कोहरे के चलते नेशनल हाईवे समेत केजीपी-केएमपी पर भी वाहन रेंगते नजर आए। साथ ही दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही थी। प्रयागराज से चंडीगढ़ आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय से करीब 12 घंटे देरी से पहुंचने की संभावना थी। 

ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ी। वाहनों की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही, जिससे वाहन चालकों को गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। इससे वाहन चालकों को सफल के दौरान काफी समस्या सामने आई। इससे लंबी दूरी की बसें और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी पर अपने गणतंव्य पर पहुंची। 

मौसम विशेषज्ञ अनुमान के अनुसार बुधवार यानि आज रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। इससे ठंड में इजाफा होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static