हरियाणा में भी मुफ्त लगेगी 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन, खट्टर ने जताई खुशी

4/24/2021 5:49:41 PM

चंडीगढ़ (धरणी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घोषणा के बाद अब देश भर में 18 वर्ष के ऊपर वाले नागरिकों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह टीकाकरण 1 मई से शुरू होगा। इसके बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी खुशी जाहिर करते हुए इसका ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 18 मई से ऊपर के राज्य के नागरिकों के लिए कोविड-19 का टीका पहली मई से हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। 


 

 

Content Writer

vinod kumar