हरियाणा की तर्ज पर यूपी में होगी शिक्षा नीति लागू: रामबिलास

5/14/2017 5:34:19 PM

फतेहाबाद(गौतम तारिफ): फतेहाबाद में आज शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पहुंचे और भगवान परशुराम सेवा सदन का शिलान्यास किया। मिडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा की शिक्षा निती सबसे अच्छी है। उन्होंने कहा कि यूपी चाहे हर मामले मे आगे हो लेकिन शिक्षा के मामले मे यूपी के सीएम हरियाणा की शिक्षा निति की सराहना करते हैं उन्होने कहा कि गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर उनके और सीएम मनोहर लाल खट्टर के पास यूपी के सीएम युगी आदित्य नाथ का फोन आया और उन्होने हरियाणा की शिक्षा नीति की तारीफ की और यूपी में इसी तर्ज पर निति लागू करने की बात कही।

उन्होंने जेबीटी अध्यापकों को स्कूल अलॉट करने के सवाल पर कहा कि इसको लेकर काफी तेजी से काम चल रहा है और सभी डीईओ कार्यालय इस कार्य मे लगे हुए हैं। वहीं नया सत्र शुरू होने के बाद भी स्कूलो को किताबे नहीं पहुचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले समने आए हैं। लेकिन उसका हल करने के जवाब को वह टाल गए। इस असवर पर भाजपा के राष्ट्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर गणेशी लाल भी मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से कार्यक्रम के दौरान धक्का-मुक्का का सिलसिला जारी रहा जिसके कारण ब्राहम्ण सभा के सदस्य अन्य लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।