हरियाणा को मिलेगी भुज सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात, इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव... देखिए शेड्यूल

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 10:55 AM (IST)

गुरुग्रामः हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सूबे के लोगों को एक और लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात मिली है। इस ट्रेन के संचालन से गुरुग्राम और रेवाड़ी से जयपुर तक आवागमन आसान हो जाएगा। शनिवार यानि कल यह ट्रेन दोपहर साढ़े 3 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

गुरुग्राम पहुंचने पर भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. डीपी गोयल व BJP व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने स्वागत किया. ट्रेन नंबर 20984, भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिला से चलकर भुज तक सफर तय करेगी।

यह ट्रेन दिल्ली से भुज जाने के दौरान दोपहर साढ़े 3 बजे और भुज से वापस आने के दौरान सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। बीच रास्ते यह ट्रेन गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, मारवाड़, आबू रोड़ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static