हरियाणा को केंद्र से इसी माह मिलेंगी तीन रैक डीएपी, जेपी दलाल ने की केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात

11/9/2021 11:40:52 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर डीएपी खाद के विषय बातचीत की। दलाल ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश में गेंहू व सरसो की बुआई के लिए और डीएपी खाद की आवश्यकता है, जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। 

केन्द्र सरकार ने एक नवंबर से 15 नवंबर तक 26 रैक डीएपी खाद देने पर सहमति दी थी, जिसमें से 12 रैक प्रदेश को खाद के मिल चुके हैं और 14 रैक आगामी एक सप्ताह के भीतर में मिल जाएंगे । एक रैक में करीब 2600 मीट्रिक टन डीएपी खाद होता है।

कृषि मंत्री ने बताया कि 15 नवंबर से लेकर 25 नवंबर के बीच में प्रतिदिन 3 रैक डीएपी खाद राज्य को प्राप्त होंगे। इस आपूर्ति से प्रदेश में फसल बुआई के लिए जितनी डीएपी खाद की आवश्यकता है वो पूरी हो पाएगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसानों को जितनी खाद की जरूरत है उतना ही खाद लें।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam