बड़ी खबर: हरियाणा में इन दो दिनों में नहीं होगी गेहूं की खरीद, आदेश जारी

4/16/2021 6:30:02 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा प्रदेश की मंडियां इन दिनों किसानों की फसल से अटी पड़ी हैं। मंडियों में लगातार किसान अपनी फसल लेकर आ रहे हैं, इसी बीच आने वाले दो दिनों में गेहूं खरीद पर रोक लगा दी गई है। आदेशों के मुताबिक, शनिवार व रविवार को मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य नहीं होगा, लेकिन पहले से मंडियों में खरीदी गई गेहूं का उठान जारी रहेगा। गेहूं की खरीद सोमवार 19 अप्रैल से पहले की तरह दोबारा शुरू होगी। सरकार ने किसानों से अपील की है कि किसान शनिवार और रविवार को गेहूं मंडियों में न लेकर आएं, हालांकि गेहूं खरीद पर दो दिन की रोक लगाए जाने के का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते यह फैसला लिया गया हो।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam