हरियाणा अपने हिस्से का एक बूंद पानी भी नहीं छोड़ेंगा: अरविंद शर्मा

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:01 PM (IST)

रोहतक (दीपक):   रोहतक में एक कार्यक्रम में पहुंचे सहकारिता ,जेल और पर्यटन मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने पंजाब द्वारा हरियाणा के हिस्से का पानी रोके जाने को लेकर बयान देते हुए कहा पंजाब ने जो हरकत की है उसको लेकर कल मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें सभी पार्टियों ने एक मत से सहमति जताते है हुए कहा की हरियाणा अपने हिस्से का एक बूंद पानी भी नहीं छोड़ेंगा।   
 
पंजाब को हमारे हिस्से का पानी देना पड़ेगा। उन्होंने कहा पानी एक नेचुरल सोर्स है पानी पर किसी का मालिकाना हक नहीं है। उन्होंने कहा आज आप पार्टी दिल्ली को भूल गई है जब आप की सरकार कंहा थी तब दिल्ली के लिए पानी जाता था । अब दिल्ली के लोगों को पानी नही चाहिए क्या। अब आप पार्टी के नेता दिल्ली हरियाणा राजस्थान को भूल गए जिस प्रकार से चल रहे लगता है अबकी बार आप पार्टी पंजाब से भी साफ हो जाएगी । उन्होंने कहा हरियाणा में सभी दल पानी लेने को लेकर एक साथ खड़े है । पंजाब में आप पार्टी की ओछी सोच ओर छोटी मानसिकता है । 

वंही पहलगाम के मुद्दे को लेकर कहा यह मुद्दा पूरे देश का है किसी राज्य का नहीं है । पहलगाम में आतंकी घटना के बाद देश की जनता में गुस्सा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर गंभीर है पाकिस्तान में अफरा तफरी मची हुई सारा देश नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ा है । उन्होंने कहा पाकिस्तान होश उड़े हुए है । कभी पाकिस्तान चाइना से बात कर रहा है तो कभी वह अमेरिका से बात कर रहा की भारत से पीछा छुड़वा दे वे भारत को समझाए कि वह युद्ध न करे पाकिस्तान की हवा खिसकी हुई । जातिगत जनगणना के बारे में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सारा देश जातिगत जनगणना का स्वागत कर रही है । सरकार ने देखा कि देश में जातिगत जनगणना देश हित में तो बैठक कर इस पर फैसला लिया गया है। बीजेपी पार्टी ने कभी विरोध नहीं किया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static