हरियाणा को जल्द मिलेगा नया विधानसभा भवन और अलग हाईकोर्ट: राजेश नागर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:06 PM (IST)
चण्डीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा में वर्षों से चली आ रही अलग विधानसभा और हाईकोर्ट की मांग को लेकर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जल्द ही प्रदेश को नया विधानसभा भवन और अलग हाई कोर्ट मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्षों से यह मांग चली आ रही है। अभी 2026 में नया परीसिमन होगा, उस में कईं नई विधानसभा बनेगी। इसलिए हरियाणा को भी अलग से एक विधानसभा भवन चाहिए, उसके लिए पार्टी लगातार काम कर रही है।
पार्टी के लिए कैसे करेंगे काम ?
कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि कांग्रेस का आपसी मतभेद और गुटबाजी पहले से ही सबके सामने उजागर है, जिस प्रकार से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। पार्टी प्रभारी, अध्यक्ष और नेता ही एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं। अब तक वह लोग एक नेता नहीं चुन पाए तो कैसे पार्टी के लिए काम करेंगे ?
खुद करते हैं निरीक्षण
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पर लगने वाले भ्रष्टाचार के आरोप में राजेश नागर ने कहा कि जहां भी शिकायत मिली तो वह खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद मौके का निरीक्षण किया और जहां भी जो कमी मिली उसके अनुसार संबंधित अधिकारी और डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई। एफआईआर भी करवाई गई, सप्लाई भी रोकी, डिपो सस्पेंड भी किया, जो भी जरूरी कदम थे, सभी उठाए जा रहे हैं।
दिल्ली में करेंगे प्रचार
दिल्ली चुनाव को लेकर हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि पार्टी की ओर से वहां नेताओं की ड्यूटी लगाई जा रही है। उनकी भी ड्यूटी लगेगी तो वह भी वहां जाकर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। नागर ने इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने बीते 10 साल में कोई काम नहीं किया। कोई नया प्रोजेक्ट नहीं आया और किसी तरह के विकास कार्य की शुरूआत नहीं हुई। जनता के किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। इसलिए इस बार जनता ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।