हेमा मालिनी पर टिप्पणी मामले में हरियाणा महिला आयोग का भी रणदीप सुरजेवाला को नोटिस-18 को दें जवाब

4/10/2024 1:31:08 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को 18 अप्रैल को भाजपा नेता हेमा मालिनी के खिलाफ की गई टिप्पणियों के संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।



बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने सुरजेवाला को नोटिस जारी किया था। आयोग ने उन्हें 11 अप्रैल को शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है। ईसी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की, ताकि सियासी नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित की जा सके। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के विवादित बोल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि सुरजेवाला ने भाजपा के आईटी सेल पर उनकी वीडियो एडिट करने का आरोप लगाया था। सुरजेवाला ने कहा था कि उन्होंने किसी भी प्रकार से हेमा मालिनी पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने भाजपा आईटी सेल पर वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana