विंटर गेम खेलो इंडिया में हरियाणा ने जीते दो कांस्य पदक, ये थी हरियाणा की 27 सदस्यीय टीम

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 11:15 AM (IST)

हरियाणा डेस्क:  जूनियर टीम के सहारे मैदान में उतरी हरियाणा की टीम पदक तालिका में भले ही अधिक कुछ न कर पाई हो, लेकिन उसके बावजूद भी उसकी आइस स्केटिंग रैंकिंग में सुधार हुआ है। पहले जहां आइस रैंकिंग में हरियाणा देश में दसवें स्थान पर था, वहीं पांचवें विंटर खेलों इंडिया में हरियाणा की रैंकिंग देश में छठे नंबर पर पहुंच गई है।
 
जानकारी देते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेंद्र लोहान एवं हरियाणा के चीफ मैनेजर एवं प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि हरियाणा की रिले रेस मैन टीम में परीक्षित खरोलिया सोनीपत, रोहित कुमार जींद, अभ्युदय गुरुग्राम और कपिश कौशिक फतेहाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा की आइस स्पीड स्केटिंग टीम में फतेहाबाद से कपिश काैशिक और तुषार खटकड़ को शामिल किया गया।

 हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं हरियाणा के चीफ मैनेजर नरेश सेलपाड़ ने बताया कि हरियाणा की आइस स्पीड स्केटिंग टीम में अंबाला से सचिन सिंह, अभिषेक कालरा, हिसार से रमनदीप सिंह, राहुल शर्मा, शुभम जोगी, विकास कुमार, रोहित, रोहतक से लक्ष्य खट्टर, दिव्य ज्योत मल्होत्रा, हर्षिता, जींद से वंश ढिल्लो, रोहित कुमार, महक, सिमरन, चाहत, सोनीपत से परीक्षित खरोलिया, रैना कुकरेजा, शिवम दहिया, पानीपत से अंशिका, गौरव खटकड़, फरीदाबाद से जिया सिंह, कुरुक्षेत्र से तनिष्का, हर्षिता, गुरुग्राम से अभ्युदय, स्तूति ढांढनिया, शिवम सिंह व फतेहाबाद से कपिश कौशिक एवं तुषार खटकड़ को शामिल किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static