हरियाणा कर्मचारी महासंघ की हड़ताल 20 फरवरी को होगी,सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन

2/10/2018 4:45:28 PM

हिसार(विनोद सैनी): हिसार में आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला कार्यकरणी हिसार के रोडवेज वर्कशाप में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह धनकड़ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने 20 फरवरी को होने वाली हड़ताल को लेकर विचार विमर्श किया । सरकार की वादाखिलाफी को लेकर हर कर्मचारी में रोष है। सरकार कर्मचारियों की मांगो को लागू नहीं कर रही है। उन्होंने ऐलान किया है कि अगर 20 फरवरी को यदि राज्य सरकार के इशारे पर किसी भी विभाग के अधिकारी ने हड़ताली कर्मचारियों के सामने लोकतांत्रिक ढंग से पेश आने की कोशिश की। तो हड़ताल को अनिश्चित काल के लिए भी बढ़ा दिया जाएगा। जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेवारी राज्य की सरकार की होगी।

वहीं, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह धनकड़ ने कहा कि वह कर्मचारियों के साथ सरकार के विरोध में उतरेंगे। फिर चाहे रोडवेज के चक्के की जाम की बात हो, बिजली पानी, शिक्षा स्वास्थ्य। 20 फरवरी के दिन हरियाणा पूर्ण रूप से बंद होगा। क्योंकि मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में 18 सितंबर को हमारी एक प्रतिनिधिमंडल की 3:30 घंटे तक उनके निवास स्थान पर बातचीत हुई। जिसमें प्रदेश सरकार के सभी आला अधिकारी और विभागीय उच्च अधिकारी मौजूद थे।