अच्छी खबर: हरियाणा के युवा फ्री में सीख सकेंगे विदेशी भाषा, सरकार देगी खर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 11:42 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं पर खास ध्यान दे रही है। सरकार ने फैसला लिया है कि युवाओं को देशों की अलग-अलग भाषाओं में दक्ष बनाया जाएगा। युवा दिवस के मौके पर प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने कहा कि " हरियाणा के युवाओं को विभिन्न देशों की भाषाओं में दक्ष बनाने के लिए एक विशेष नीति बनाई जाएगी, जिसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी। युवाओं को विदेशी भाषाएं सिखाने और संबंधित एजेंसी से इनका प्रमाणन कराने का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।"
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके
सीएम सैनी ने कहा, "सरकार हारट्रोन उन्नत कौशल केंद्र परियोजना शुरू कर रही है। इसके तहत पहले साल में 87 उन्नत कौशल केंद्र खोले जाएंगे। ये केंद्र एनएसक्यूएफ मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इससे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल में प्रशिक्षित होने में मदद मिलेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)