हरियाणवी हास्य कलाकार दरियाव सिंह मलिक नहीं रहे, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के हाथों हुए थे सम्मानित

4/21/2022 6:54:09 PM

पानीपत(सतिन शर्मा): हरियाणवी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के चेहरे पर हंसी लाने का काम करने वाले मशहूर हास्य कलाकार दरियाव सिंह मलिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 82 साल की उम्र में  अपने पैतृक गांव उग्राखेड़ी में अंतिम सांस ली।

अपनी हाजिरजवाबी और चुटकुले सुनाने में मशहूर दरियाव सिंह मलिक ने हरियाणवी भाषा में बनी प्रदेश की पहली सुपरहिट फिल्म चंद्रावल से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की। रंगमंच के इस ऑलराउंडर ने 19 हरियाणवीं फिल्मों में दमदार अभिनय की बदौलत राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका था। उन्होंने यश चोपड़ा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘मेरे डैडी की मारुति’ में भी बड़े साहब का दमदार अभिनय किया है।

दरियाव सिंह मलिक ने चंद्रावल, लाडो बसंती, फूलबदन, बैरी, के सुपने का जिकर, छोरी सपेले की, जर जोरू और जमीन, जाट, कड़वा सच समेत 19 फिल्मों में हास्य अभिनेता का किरदार निभाया। उनके निधन के बाद से हरियाणवी इंडस्ट्री में इस समय मातम का माहौल है। मलिक के निधन से हरियाणवी फ़िल्म जगत में उनकी क्षति कभी पूरी नहीं की जा सकती।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai