हरियाणवी फिल्म सिटी की गई ध्वस्त, ये था कारण ?

3/16/2022 6:16:22 PM

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा में आजकल अवैध निर्माण के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं और हरियाणा सरकार में तैनात जिला योजनाकार विभाग के अधिकारी सुर्खियों में है, करनाल में जिस तरह से जिला योजनाकार अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार हुए तो उसके बाद सोनीपत के आसपास अवैध रूप से पनप रही कालोनियों पर जिला योजनाकार विभाग के अधिकारी लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।

इसी कड़ी में जिला योजनाकार अधिकारियों ने सोनीपत के गांव रोहट के खेतों में बनी एक हरियाणवी फिल्म सिटी को ध्वस्त कर दिया फिल्म सिटी अवैध रूप से बनाई गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव रोहट के खेतों में पिछले 1 साल से हरियाणवी कलाकार एक फिल्म सिटी बनाकर वहां पर कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके थे लेकिन यह फिल्म सिटी अवैध रूप से बनाई गई थी जिस को तोड़ने के लिए जिला योजनाकार विभाग कई बार खेत के मालिक पवन दहिया और ईश्वर को इस बाबत नोटिस भी दे चुके थे लेकिन अधिकारियों की इस बात का खेत के मालिकों और हरियाणवी सिंगरों पर कोई असर नहीं हो रहा था , लेकिन कई बार नोटिस हम आने के बाद आखिरकार जिला योजनाकार विभाग की टीम ने खेतों में बनी इस फिल्म सिटी पर अपना पीला पंजा चला दिया और फिल्म सिटी को ध्वस्त कर दिया।

इस मामले की जानकारी देते हुए एटीपी अंजू जून ने बताया कि गांव रोहट के खेतों में एक अवैध निर्माण हो रहा था जिसको लेकर हमने कहीं बाहर इसके मालिक पवन और इश्वर को नोटिस भी आज दिया था लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब देते हुए इसे खेती के लिए प्रयोग होना बताया था जिस पर हम ने कार्रवाई करते हुए उसको अब तोड़ दिया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai