हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने ठुकराया Bigg Boss का ऑफर, बताई ये वजह...
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:52 PM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण) : सोमवार को पंचकूला पहुंचे हरियाणवी सिंगर और एक्टर मासूम शर्मा ने खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस सीज़न-19 का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वे खुले मिजाज के व्यक्ति हैं और ऐसे बंधे माहौल में रह नहीं सकते। मीडिया से बातचीत में मासूम शर्मा ने कहा कि हरियाणा का म्यूजिक कल्चर तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब हरियाणवी सिनेमा भी नई ऊंचाइयों को छूएगा।
बैन गानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पूरी तरह सरकार की गलती नहीं थी, कुछ अधिकारी अपने स्वार्थ के चलते ऐसी स्थितियां पैदा करते हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर तक उनकी नई फिल्म रिलीज होगी, जो हरियाणवी, पंजाबी और हिंदी कल्चर का संगम होगी। मासूम शर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ गाना गाना नहीं, बल्कि हरियाणा की मिट्टी की पहचान को पूरे देश में फैलाना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)