भारतीय सेना के शौर्य के लिए किया हवन यज्ञ

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 02:18 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमले को मुहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रमाण पूरे विश्व को दे दिया है। पाकिस्तान को दिए जा रहे मुंहतोड़ जवाब को लेकर हर कोई भारतीय सेना की प्रशंसा कर रहा है। आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए जवानों और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बादशाहपुर  के आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में मुख्य रूप से आहूति डालने के लिए भाजपा के युवा नेता धर्मेंद्र तंवर सहित आरएसएस और भाजपा के कई पदाधिकारी व स्थानीय लाेग पहुंचे।

  गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

इस अवसर पर धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से ही पीठ पर वार करता आया है। इस बार किए गए आतंकी हमले का भारत की तरफ से मुंह तोड़ जवाब दिया गया है। आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की जड़े तक हिल गई। ऐसे में आपॅरेशन सिंदूर होते ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन व मिसाइल से हमला किया जा रहा था, लेकिन भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया और सभी ड्रोन व मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान की इस औछी हरकत को रोकने के लिए भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है जिसने पूरे विश्व को बता दिया कि भारतीय सेना हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। भारतीय सेना के शौर्य को देखकर ही पाकिस्तान की तरफ से हमला रोका गया। भारतीय सेना के पराक्रम को बढ़ावा देने और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए ही आज हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static