रेहड़ी चालक को भुगतनी पड़ी बिजली विभाग की लापरवाही, घर आया 77 लाख का बिल

1/22/2021 10:56:51 AM

असंध : हरियाणा विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही का खमियाजा उस वक्त एक गरीब रेहड़ी चालक को भुगतना पड़ा जब विभाग द्वारा उसको 77 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल थमा दिया गया। महज 3 एल.ई.डी. बल्ब व एक टी.वी. चलाने वाले गरीब रेहड़ी चालक को जब यह बिल मिला तो उसके होश फाख्ता हो गए। अब पीड़ित बिल को ठीक करवाने के लिए विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहा है। नगर की वार्ड संख्या 6 निवासी पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि वह गुरुद्वारा चौक में रेहड़ी लगाकर नींबू और मिर्ची बेचकर अपने घर का गुजारा चलाता है और नियमित रूप से अपने बिजली का बिल तय तिथि से पूर्व चुकता कर देता है।

गत 10 नवम्बर को भी उसने 8785 रुपए का बिल भरा था। उन्होंने बताया कि विभाग की लापरवाही के चलते इस बार उसका बिजली बिल 77 लाख 13 हजार 5 सौ 53 रुपये आया है। उन्होंने बताया कि उसके छोटे से घर का लोड केवल 2 किलोवॉट है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी उसका बिल उपभोग की गई बिजली से अधिक आता था, परंतु शिकायत देने के बावजूद कोई कारवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरा बिल 77 लाख रुपये आया तो पता लग गया कि कोई गडबड़ी है, परंतु यदि किसी का बिल वास्तव में 4400 रुपये हो और गलती से 4600 आ जाए तो उसको इस बात का पता भी नहीं चलेगा। पीड़ित के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। वहीं इस सम्बंध में विभाग के एस.डी.ओ. विनय कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण उपभोक्ता का बिल गलत चला गया था जिसे दुरुस्त कर दिया गया है।  

Manisha rana