फेरी वाले की 10 लाख की लगी लॉटरी, बेटा बोल-सुन नहीं पाता...बताया आगे का प्लान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 03:40 PM (IST)
सिरसा : जिले के एक गांव में फेरी वाला लखपति बन गया। एजेंट ने उसे रात को फोन पर जानकारी दी तो उसे भरोसा नहीं हुआ लेकिन सुबह एजेंट ने उसके घर आकर बताया। यह सुनकर पुरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने 200 रुपए का टिकट खरीदा था।
जानकारी के अनुसार सिरसा जिले के गांव जासानिया के रहने वाला ईश्वर साइकिल पर कपड़े की फेरी का काम करता है। ईश्वर ने बताया कि वह पिछले करीब 15 साल से लॉटरी की टिकट खरीद रहा है। ईश्वर ने बताया कि वह लॉटरी विक्रेता विनोद कुमार से टिकट खरीदता था जोकि घूमकर टिकट बेचने का काम करता था। मंगलवार को जब वह नहीं आया तो उसने फोन कर कहा कि आज टिकट बेचने नहीं आए। जिस पर विक्रेता विनोद ने ईश्वर से कहा कि, मैं तुमको लॉटरी की टिकट व्हाट्सएप कर देता हूं। आज रात को ही लॉटरी का ड्रा निकलेगा। फिर मोबाइल पर लॉटरी का टिकट व्हाट्सएप कर दिया।
खुशी में परिवार रातभर नहीं सोया
मंगलवार रात को लॉटरी का ड्रॉ निकला तो एजेंट विनोद ने ईश्वर को फोन करके बधाई दी। 10 लाख रुपए की खुशी में ईश्वर व उसका परिवार सारी रात सो नहीं पाया। बुधवार की सुबह दीपक लॉटरी एजेंसी सरदूलगढ़ के संचालक दीपक मोंगा ने ईश्वर को बताया कि उसे पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का दूसरा इनाम लगा है। दीपक मोंगा का कहना है कि लॉटरी विजेता ईश्वर का क्लेम 10 जनवरी को फाइल कर दिया जाएगा।
गांव में खोलेगा कपड़े की दुकान
ईश्वर ने बताया कि वह साइकिल पर गांवों में जाकर कपड़े बेचने का काम करता है। वह पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद रहा था। उसने ये लॉटरी का टिकट अपने बेटे आर्यन के नाम से ली थी। उसका बेटा गूंगा-बहरा है। ईश्वर ने बताया कि इस राशि से वह गांव में कपड़े की दुकान खोलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)