HBSE 10th Result 2025: अक्षिता और रमा ने लिखी सफलता की इबारत, प्रदेश के टॉप-3 में बनाया स्थान

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 06:39 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज दसवीं कक्षा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें चरखी दादरी जिले की अक्षिता व रमा ने 500 में से 495 अंक लेकर संयुक्त रूप से सफलता की दबारत लिखते हुए प्रदेश के टॉप-3 में स्थान बनाया है। छात्रों की उपलब्धि पर स्टाफ सदस्यों व अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही दूसरे विद्यार्थियों को मेहनत के बूते सफलता पाने के लिए प्रेरित किया।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मंे दादरी शहर के न्यू एरा हाई स्कूल की छात्रा अक्षिता व गांव बौंद कलां के आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रमा ने संयुक्त रूप से 500 अंकों में से 495 अंक हासिल कर हरियाणा में तीसरा स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से जिले के विद्यार्थियों व अभिभावकों में खुशी का माहौल है और मिठाई खिलाकर छात्राओं को बधाई दी है। इस दौरान छात्रा अक्षिता ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई की यूपीएससी में जाना चाहती है। बिना सोशल मीडिया के किताबों से पढाई की तो सफलता मिली है। वहीं बौंद कलां की छात्रा रमा के पिता मजदूर हैं और वह भी पढ़ाई कर भविष्य बनाकर प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static