RESULT: HBSE ने जारी किया 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम, इतने प्रतिशत रहा रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 03:35 PM (IST)

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2024 में आयोजित करवाई गई 12वीं कक्षा की कंपार्टमैंट की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। 12वीं कक्षा का परिणाम 50.92 फीसदी रहा। यह परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.in ओआरजी डॉट इन पर देखा जा सकता है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 12वीं की कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा प्रदेशभर के 75 केंद्रों पर 03 जुलाई को संचालित करवाई गई थी, जिसमें 20 हजार 749 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 20749 परीक्षार्थियों में से 10 हजार 566 उत्तीर्ण हुए तथा 9 हजार 198 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्रों की पास प्रतिशतता 49.27 रही तथा छात्राओं की पास प्रतिशतता 53.46 रही।

वीपी यादव ने बताया कि इस परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का डिजिटल अंकन करवाया गया हैं। डिजिटल अंकन की पद्धति के प्रयोग के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यादव ने यह भी बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022 द्वितीय वर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र आज उपलब्ध करवाए दिए गए है। उन्होंने इन परीक्षाओं का शैड्यूल जारी करते हुए बताया कि डीएलएड परीक्षाओं का संचालन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक करवाया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 65 परीक्षा केंद्रों पर 20 हजार 914 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static