HC ने राम रहीम के पैरोल के आवेदनों का रिकॉर्ड किया तलब, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से दाखिल हुई थी याचिका

12/14/2023 9:55:13 AM

चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख व हत्या और साध्वियों से रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को पैरोल दिए जाने को कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से एक याचिका दाखिल हुई थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हरियाणा सरकार व जेल प्रशासन को अगली सुनवाई पर कोर्ट में पैरोल का सारा रिकॉर्ड लाने को कहा है ताकि कोर्ट जान सके कि पैरोल को लेकर कितनी एप्लीकेशन पेंडिंग हैं।

कोर्ट ने सवाल उठाया कि क्या गुरमीत राम रहीम ही एक बंदी है जिसे बार-बार पैरोल दी जा रही है जबकि ऐसी सैंकड़ों अपील सरकार व जेल प्रशासन के पास पेंडिंग हैं। याचिका में कहा गया है कि राम रहीम पैरोल पर जाने के बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है जोकि उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में गवाहों को प्रभावित कर सकता है। यहां तक कि अपने करीबियों से मिल कर वह साजिश भी रच सकता है। याची ने कहा है कि राम रहीम को पैरोल देने के लिए हरियाणा सरकार ने नियमों में फेरबदल कर दिया जोकि सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए किया गया है।

 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana