रिश्वत लेने वाले हैड कांस्टेबल को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

9/27/2019 12:56:55 PM

अम्बाला (रीटा/सुमन): जीरकपुर निवासी प्रद्युमन से उसके खिलाफ चल रही कबूतरबाजी की शिकायत की जांच को रफा-दफा करने के एवज में 35,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी पंजोखरा थाने के हैड कांस्टेबल रमेश कुमार को विजीलैंस ब्यूरो ने वीरवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। हैड कांस्टेबल को जेल भेजने से पहले सिविल अस्पताल में उसका मैडीकल करवाया गया। 

35 हजार रुपए लेते पकड़ा था 
बुधवार को ब्यूरो की एक टीम ने छापा मारकर रमेश कुमार को 35,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामला भी दर्ज किया था। पद्युमन ने विजीलैंस ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक सुरेश कौशिक को एक शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ चल रही जांच को खत्म करने के लिए हैड कांस्टेबल उससे 35000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। कौशिक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसका कड़ा नोटिस लिया और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। 

Isha