ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत लेने पर हेड कांस्टेबल सस्पेंड
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 09:11 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से ट्रांसफर के नाम रिश्वत लेने के आरोप में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसीपी, मुख्यालय द्वारा मंगलवार को जारी निलंबन आदेश के अनुसार, गुप्त सूत्रों से पता चला है कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हेड कांस्टेबल रण सिंह, ट्रैफिक पुलिस में तैनात कर्मचारियों का अन्य माध्यमों से पैसे लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर रहा था। यह कृत्य कदाचार और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, जिससे जनता के बीच पुलिस की छवि भी धूमिल होती है।
आदेश में कहा गया है, "ऐसे मामले में, हेड कांस्टेबल रण सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। यह जांच एसीपी, सोहना द्वारा की जाएगी, जो 40 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। निलंबन के दौरान, हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन, गुरुग्राम में उपस्थित रहेंगे।