प्रदेश के एक दर्जन से अधिक प्रभावशाली पंजाबी संगठनों के प्रमुख आए एक मंच पर

9/20/2018 11:00:26 AM

पंचकूला(धरणी): प्रदेश के एक दर्जन से अधिक प्रभावशाली पंजाबी संगठनों को चलाने वाले विभिन्न चेहरे जो पिछले 3 दशकों से कभी एक मंच पर नहीं आ सके, अब कुरुक्षेत्र के पंजाबी नेता परीक्षित मदान के माध्यम से चंडीगढ़ में एक साथ एक ही मंच पर आकर नए पंजाबी संगठन का ऐलान करने जा रहे हैं। वीरवार 20 सितम्बर को चंडीगढ़ में एक प्रैस कांफ्रैंस के माध्यम से यह ऐलान किया जाएगा। इसमें पंजाबी आर.के. आनंद, ए.सी. चौधरी, सुभाष बत्तरा ,परीक्षित मदान, धर्मवीर गाबा, संत कुमार प्रमुख रूप से शामिल हैं। धर्मवीर गाबा अस्वस्थ होने के कारण व संत कुमार जिन्होंने आंखों का आप्रेशन करवाया है, ने लिखित रूप से अपना समर्थन लिखकर इन्हें दे दिया है। 

परीक्षित मदान का कहना है कि 1991 में  कांग्रेस के 10 पंजाबी चेहरे विधायक थे जो कभी भी एक मंच पर एकत्रित नहीं हुए। 10 में से 7 अभी जीवित हैं  जबकि 3 की मृत्यु हो चुकी है। परीक्षित मदान ने कहा कि हरियाणा में पंजाबियों को भविष्य में जो दल मान-सम्मान देगा, सुरक्षा व राजनीति में लोकसभा व विधानसभा में टिकटें अधिक देगा, उसके लिए रणनीति भी बनाई जाएगी। 

Deepak Paul