घर में लगे स्मार्ट मीटर बने लोगों के लिए सिरदर्द, गलत बिलों से उपभोक्ता परेशान (VIDEO)

12/30/2021 11:36:32 AM

पानीपत(सचिन): स्मार्ट मीटर लोगों के लिए अब सिरदर्द बन गया है। मीटर की वजह से लोगों के पास गलत बिजली बिल भेजे जाने की शिकायतें आ रही है। बिजली विभाग की माने तो हर रोज का काम हो गया है,जिसकी वजह से आम जनता को परेशानी होती है। 

बिजली बिल ठीक कराने पहुंचे लोगों ने कहा कि पहले उनका दो महीने का बिल 500 से 600 आया करता था, लेकिन अब उनका बिजली का बिल 1 लाख से भी उपर आया है। उनका कहना है कि उनके पास फोन आते है, कि अगर उन्होंने बिजली बिल नहीं भरा तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। अब इसे बिजली विभाग की लापरवाही कहे या स्मार्ट मीटर के ज्यादा स्मार्ट होने की बात कहे, लेकिन ऐसे मे जनता बेहद परेशानी हो रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Isha