एसडीएम ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल करवाते शिक्षकों को पकड़ा

3/9/2019 1:51:28 PM

गन्नौर  (नरेंद्र): एस.डी.एम. सुरेंद्रपाल ने बोर्ड परीक्षाओं में दौरा करते हुए नकल पर लगाम लगाई है। उन्होंने राजकीय विद्यालय बड़ी के हैडमास्टर सहित एक गणित के अध्यापक तथा एक महिला शिक्षक को नकल करवाने में संलिप्त पाया है। एस.डी.एम. सुरेंद्रपाल के अनुसार हैडमास्टर सहित 2 शिक्षकों को राजकीय विद्यालय लड़सौली के परीक्षा केंद्र में पकड़ा है। उन्होंने बताया कि ये सभी स्वयं पॢचयां बनाकर परीक्षा केंद्र में विद्याॢथयों की नकल करवा रहे थे।

तीनों शिक्षकों को पकडऩे के बाद उन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और जिला शिक्षा अधिकारी को आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा है। साथ ही एस.डी.एम. की कार्रवाई व निर्देशों पर जिला शिक्षा अधिकारी जिले सिंह ने लड़सौली के परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को बदल दिया गया है। कार्रवाई के तहत ऑब्जर्वर सूची से प्राध्यापक निरंजन राठी को लड़सौली के परीक्षा केंद्र का अधीक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि पूर्व केंद्र अधीक्षक अशोक कुमार को रिलीव कर दिया गया है। 
 

Shivam