कोरोना जंग से लडऩे वाले हरियाणा पुलिस कर्मियों का हैल्थ चैकअप किया गया शुरू

4/11/2020 9:11:33 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के निर्देशों के बाद सिविल सर्जन्स ने अपने-अपने जिलों में तैनात पुलिस कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के निर्देश जारी किए हैं। इसके मद्देनजर सिविल हॉस्पिटल मीरपुर के डैंटल सर्जन मीत वर्मा, जो रेवाड़ी क्वारंटीन सैंटर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। टीम में पुलिस की तरफ से चीफ फार्मासिस्ट हरिपाल को भी शामिल किया गया है। डाक्टर्स द्वारा पुलिस कर्मचारियों में बुखार, ब्लड प्रैशर इत्यादि की जांच की जा रही है। 

रेवाड़ी के 120 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की जांच पूरी हो चुकी है। दक्षिण रेंज के ए.डी.जी.पी. डॉ. आर. सी. मिश्रा और उनकी पत्नी की जांच की जा चुकी है। डी.एस.पी. राजेश लोहान और मोहम्मद जमाल का चैकअप भी कर लिया गया है। आई.जी. रेंज धारूहेड़ा में तैनात पुलिस कर्मचारियों की जांच कर ली गई है। कसोला चौंकी व थाना, बावल थाना सी.आई.डी. ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच भी की गई है। जांच दौरान सभी पुलिस कर्मचारी स्वस्थ पाए गए हैं। 

Edited By

Manisha rana