corona को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बिहार से आए युवक को खांसी होने पर किया PGI रैफर

3/19/2020 10:23:31 AM

भिवानी : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले रहे हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि चिकित्सकों को हल्का भी संदेह हो रहा है तो मरीज को तुरंत रोहतक पी.जी.आई. रैफर किया जा रहा है। बुधवार को भी दादरी से एक मरीज को पिछले कुछ दिनों से खांसी होने पर जांच के लिए रोहतक पी.जी.आई. रैफर किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि मरीज को एहतियात के तौर पर रोहतक रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बिहार के पटना निवासी एक युवक करीब एक सप्ताह पहले ही दादरी में काम करने के लिए आया था। इस दौरान वह दादरी में एक शॉप पर काम कर रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे खांसी हो रही थी। जिस पर वह अपने परिचित के साथ बुधवार को अस्पताल में उपचार करवाने के लिए पहुंचा। यहां पर चिकित्सकों ने उसकी जांच की लेकिन कोरोना के भय के चलते समय पर उचित उपचार के लिए चिकित्सकों द्वारा उसे रोहतक पी.जी.आई. रैफर कर दिया। 

Isha