कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, विदेश से आने वालों पर रखी जाएगी नजर

11/29/2021 11:28:15 AM

रेवाड़ी ( योगेंद्र सिंह) : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रांन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। बताया जा रहा है कि यह वैरियंट डेल्टा से 7 गुना तेजी से फैल रहा है। जिले में अभी तक इस प्रकार को कोई मामला नहीं मिला लेकिन स्वास्थ विभाग अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं। जिले में विदेश से आने वालों की निगरानी रखने के निर्देश सभी मेडिकल अफसरों को दिए गए हैं, जो भी विदेश से आएंगे विभाग अब उनकी मॉनिटरिंग करेगा। विशेषकर दक्षिण अफ्रीका से आने वालों पर कड़ी निगरानी रहेगी।

साथ ही अधिकारियों ने टीकाकरण के साथ ही सैंपलिंग बढ़ाने की दिशा में भी नई प्लानिंग की है। अभी तक जिले में करीब 90 फीसदी लोगों ने पहली डोज तो करीब 53 फीसदी ने सेकेंड डोज लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में पहली डोज का आंकड़ा भले लगातार बढ़ रहा है लेकिन दूसरी डोज लगवाने में लोग लापरवाही कर रहे हैं। करीब 80 हजार लोग दूसरी डोज लगवाने को बाकी हैं। विभाग ने अपील की है कि कोरोना का नया वेरिएंट बहुत घातक है, ऐसे में सभी एमओ को कहा गया है कि विदेश से आने वाले लोगों पर निगरानी रखनी होगी। साथ ही टीकाकरण और सेकेंड डोज लगवाने में जो लोग लापरवाही कर रहें हैं वह खुद आगे आकर अपना डोज लगवाएं।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana