स्वास्थ्य विभाग ने घरों में लारवा पाए जाने पर दिए नोटिस

11/22/2019 1:16:16 PM

रतिया (झंडई): डेंगू व मलेरिया की संभावित बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल सर्जन डा. मुनीश बांसल के दिशा-निर्देश पर शहर के अनेक वार्डों में अभियान चलाया और इस अभियान के तहत अनेक घरों में पानी की टैंकियों, गमले व अन्य स्थानों का अवलोकन किया। इस दौरान अनेक घरों में डेंगू का लारवा पाए जाने पर विभाग द्वारा प्रतिष्ठान मालिक को विभाग की तरफ से नोटिस भी दिए गए।

विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से उपरोक्त बीमारी की रोकथाम को लेकर चलाए गए अभियान के तहत अब तक क्षेत्र के करीब 300 से भी अधिक प्रतिष्ठानों में डेंगू का लारवा पाया गया है और इन प्रतिष्ठानों में सरकारी प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। हैल्थ इंस्पैक्टर राजेश श्योकंद के नेतृत्व में उपरोक्त टीम शहर के अनेक वार्डों में पहुंची और घर-घर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम कालोनियों के इर्द-गिर्द जमा पानी में भी दवाई का छिड़काव कर रही है और इसके साथ-साथ लोगों को प्रेरित भी कर रही है।

Isha