क्वांरटाइन किए 9 मुस्लिमों के स्वास्थय विभाग ने लिए सैंपल, जल्द आएगी रिपोर्ट

4/4/2020 5:51:47 PM

टोहाना (सुशील)- रामभवन में क्वांरटाइन किए 9 मुस्लिमों के स्वास्थय विभाग ने सैंपल लिए है। जिला नोडल अधिकारी डा हनुमान सिंह के नेतृत्व मे पहुंची टीम ने सभी सैंपल को रोहतक भेज दिया है।  जानकारी अनुसार जिला डिप्टी सिविल सर्जन व जिला नोडल अधिकारी डा हनुमान ङ्क्षसह कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में बैठक लेने के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचे।  |

जिला नोडल अधिकारी डा हनुमान सिंह के नेतृत्व में एसएमओ डा हरविंद्र सागु, डा रितू, डा संदीप, डा रोबिन व अन्य कर्मचारियों की टीम ने रामभवन में पहुंचकर बाकि बचे 9 लोगों के सैंपल लिए तथा जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिए है।

इस दौरान डा हनुमान ने बताया कि कोरोना महामारी के समय में इस समय अस्पताल में सिर्फ खांसी, जुकाम व बुखार से संबधित मरीजो की ओपीड़ी की जा रही है तथा आपातकालन में गर्भवती महिलाओं व दुर्घटना के मरीजों का ईलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों द्वारा अनेक जगहों पर हाथ लगाया जाता है जिसके चलते मरीजो को अस्पताल आने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा रहना चाहिए ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।

Isha