होडल में स्वास्थ्य विभाग का छापा, अल्ट्रासाउंड मशीन व सेंटर को किया सील

6/13/2017 2:41:04 PM

होडल(हरिअोम):स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होडल पुन्हाना मोड़ के निकट आस्था अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। जहां उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन व सेंटर को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार सी.एम.ओ. पलवल को एक मेल आई थी, जिसमें बताया गया था कि होडल में आस्था अल्ट्रासाउंड सेंटर राहुल नाम से अवैध रुप से चलाया जा रहा है। असली राहुल सेंटर मालिक ने बताया कि राहुल नाम से हमारी हरियाणा में दूसरी कोई ब्रांच नहीं है और होडल में हमारे नाम से फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा है। 

शिकायतकर्ता राहुल सोधिया के ब्यान पर होडल थाना पुलिस में शिकायत देकर स्वास्थ विभाग से डिप्टी सी.एम.ओ. जेपी प्रसाद होडल एस.एम.ओ. डॉ विपिन व साथ में पुलिस लेकर मौके पर पहुंचकर जांच की जो फर्जी पाई गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीन व सभी दस्तावेज सील कर दिए। इस फर्जी सेंटर को चलाने वाला डाक्टर फरार बताया जा रहा है और पुलिस जांच में जुट गई है।