स्वास्थ्य विभाग ने फास्ट फूड की दुकानों पर की छापेमारी, खाने–पीने की वस्तुओं के लिए सैंपल

5/18/2019 7:23:39 PM

फरीदाबाद (अनिल राठ): फरीदाबाद में स्वास्थ विभाग की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फास्ट फ़ूड बनाने वाली दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच की और दुकानों से सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज।



स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर के मुताबिक उन्होंने लोगों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी स्थित पिज़्ज़ा और फास्ट फूड की दुकान पर पहुंच कर सैंपल लिए है। ताकि कोई भी खाने पीने की वस्तुओ में मिलावट नहीं पाई जाएं। उन्होंने दुकान पर पहुंच कर सॉस और पिज़्ज़ा के सैंपल लिए हैं जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। अगर सैंपल फेल आते हैं तो इन दुकानदारों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभाग की टीम ने दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वह पिज्जा बनाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें जिससे कि इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है।

Naveen Dalal