स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, दुकानों से लिए गए मिठाईयों के सैंपल

8/8/2018 10:23:36 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने कई दुकानों से मिठाईयों के सैंंपल लिए और कई दुकानदारों को लाइसेंस लेने के भी निर्देश दिए।



जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पूनिया के नेतृत्व में की गई छापेमारी दुकानदारों के लिए हडक़ंप पैदा कर गई। टीम ने सबसे पहले चिडिय़ाघर रोड स्थित बीकानेर की बड़ी दुकान से शुरू की। टीम ने यहां पर मिठाईयों के सैंपल भरे। इसके बाद टीम ने शहर ने शहर की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर वहां से मिठाई के सैंपल लिए।



जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पुनिया ने बताया कि ये छापेमारी किसी विशेष दुकानदार को तंग करने या शिकायत के आधार पर नहीं है, बल्कि त्यौहारों के सीजन को देखते हुए रूटीन की चैकिंग है, ताकि मिलावट खोरी के चलते लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं है, उन्हे लाइसेंस लेने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Shivam