स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकानों पर की छापेमारी, मिल रही थी ऑनलाइन शिकायतें

12/6/2019 1:35:19 PM

रोहतक (स.ह.) : लोगों की ऑनलाइन शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे। उन्होंने सैम्पलों को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेज दिया। रिपोर्ट में अगर खामियां मिली तो उन दुकानदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुनील राठी के नेतृत्व में टीम ने ऑनलाइन शिकायत के आधार पर गोहाना अड्डा, आर्य नगर व डी-पार्क में दुकानों के अंदर छापेमारी की और विभिन्न खाद्य पदार्थों के 5 सैम्पल भरकर लैब में भिजवाए। 

उन्होंने बताया कि दुकानों पर छापेमारी के दौरान उन्होंने 2 कुकीज, एक मूंग दाल, एक गाय के घी और एक चने की दाल का सैम्पल भरा है। इन दुकानदारों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत की हुई थी, जिसके आधार पर उन्होंने यह कार्रवाई की है। 15 दिन के अंदर सैम्पलों की रिपोर्ट आ जाएगी। अगर रिपोर्ट में कमी मिली तो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Isha