स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, 6 महीने पहले स्वर्गवासी डॉक्टर को कर दिया सस्पैंड

9/25/2020 2:17:33 PM

हिसार (ब्यूरो) : प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का अजीब व गजब कारनामा सामने आया है। विभाग ने 6 महीने पहले स्वर्गवासी हो चुके मैडिकल अफसर डॉ. प्रेम अहलावत की ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पैंड कर दिया है। इसके साथ ही उनको हैड ऑफिस भी हिसार से नूंह अलॉट किया गया है। डॉक्टर को सस्पैंड करने के ये आदेश विभाग के अतिरिक्त सचिव की तरफ से जारी किए गए है।

विभाग की तरफ से हिसार व नूंह सिविल सर्जन को भेजे गए आदेशों  के अनुसार डॉ. प्रेम अहलावत 19 अक्तूबर 2019 व 13 नवम्बर 2019 को कोर्ट में गबाही के लिए पेश नहीं हुए। इसके बाद जब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए तो वह 4 जनवरी को कोर्ट में पेश हुए, लेकिन उनकी सामान्य नहीं थी और वह नशे की हालत में थे। इसी आधार पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उनको तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। आदेशों की चर्चा होने के बाद इस बारे में सिविल सर्जन आफिल हिसार की तरफ से मुख्यालय को सूचित किया गया कि जिस डॉक्टर को निलंबित किया गया है उनका अप्रैल में ही निधन देहांत हो चुका है। कोर्ट में नशे की हालत में पहुंचने पर उनके बारे में गलत मैडिकल तैयार करने के बारे में नागरिक अस्पताल के 3 डॉक्टर सस्पैंड भी हो चुके है, बाद में उनको बहाल किया गया था।  

Manisha rana