स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिल्ड वाटर फैक्ट्री को किया सील, मालिक झगड़ा(VIDEO)

7/24/2018 6:35:56 PM

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर में लोग दूषित पानी पीने का मजबूर है। बार-बार चेतावनी के बाद बर्फ फैक्टरी मालिकों, कैम्पर बेचने वालों ने इसमें सुधार नहीं किया। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुनानगर जिले में दर्जनों सैंपल लिए। इन सैंपलों में अधिकांश सैम्पल फैल हो गए। इन्हीं फेल सैंपलों में एक सैंपल यमुनानगर की महादेव चिल्ड वॉटर फैक्टरी का था, जिसे सील करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।



जानकारी के मुताबिक, महादेव चिल्ड वॉटर फैक्टरी को सील करने के लिए विभाग की टीम पहुंची तो फैक्टरी मालिक ने विरोध करते हुए सील लगाने से मना कर दिया। इस दौरान टीम और फैक्टरी मालिक के बीच काफी बहस हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम 2 घण्टे तक फैक्टरी के बाहर बैठी रही, अंत में टीम ने पुलिस को बुलाकर फैक्टरी को सील लगाकर कर ही दम लिया।

Shivam