स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच का किया पर्दाफाश, टायलेट में लगा रखी थी पोर्टेबल मशीन

4/10/2021 8:08:06 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की टीम में पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दिल्ली के मौजपुर इलाके में लिंग जांच का पर्दाफाश किया है और एक महिला को गिरफ्तार कर 7 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीएमओ डॉ रणदीप सिंह पुनिया, सिविल सर्जन को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग फरीदाबाद से गर्भवती महिलाओं के लिंग निर्धारण रैकेट का संचालन कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद ले जा रहे हैं और एसडी- 10-30000 चार्ज कर रहे हैं। 

सिविल सर्जन ने डॉ. हरीश आर्य द्वारा डॉ. हरजिंदर, डॉ. राखी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने डिकॉय रोगी के रूप में सहमति देने के लिए एक गर्भवती महिला से संपर्क किया। डिकॉय ने मुखबिर के माध्यम से टाउट से संपर्क किया, जिसने उसे मौजपुर मेट्रो स्टेशन पर बुलाया। यहां से, टाउट्स की एक श्रृंखला उसे रेनू वर्मा द्वारा किराए पर मौजपुर क्षेत्र में एक घर में ले गई, जहां टॉयलेट एक पोर्टेबल मशीन लाया था। उन्होंने एसडी किया और किराएदार रेनू वर्मा के माध्यम से बालिका को अवगत कराया। इस बीच जब फरीदाबाद की टीम और शादारा टीम घर पहुंची, तो छत से मशीन के साथ टाउट भाग गए। टीम ने रेनू को दबोच लिया और रेणु, किशोर, गौरव पंडित, अंकित, पंकज, कपिल, प्रदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

 

Content Writer

Manisha rana