स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश

12/18/2019 5:40:36 PM

सिरसा(सतनाम)- पंजाब के जिला मोगा में भ्रूण लिंग जांच करते हुए गिरोह को सिरसा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथों दबोचा। जिसमें एक डॉक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं अल्ट्रासाउंड संचालक मौके से फरार हो गया।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब के गांव झुनीर का आरएसपी भ्रूण लिंग की जांच करवाता है। तभी इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए स्वास्थ्य की टीम के अधिकारियों के द्वारा जाल बिछाया गया जिसमें भ्रूण लिंग जांच गिरोह से 55 हजार रूपए में भ्रूण लिंग जांच को सौदा तय हुआ।

इसके बाद मोगा के खालसा स्कूल रोड़ पर स्थित बीएम स्कैन सेंटर एंड मित्तल लैब में लेकर गए और अल्ट्रासाउंड करवाया। इसी दौरान डॉ. बुधराम और डॉ. अमनदीप सिंह की टीम ने अस्ट्रासाउंड के समय छापेमारी कर दी। छापेमारी के बाद एक डॉक्टर मौके से फरार हो गया, जबकि एक डॉक्टर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। साथ ही भ्रूण लिंग जांच करवाने वाले दलाल आरसपी और उसके दो साथियों को भी दबोचा गया। स्वास्थय विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सेंटर में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड की मशीनों को सील कर दिया गया हैं।

Isha