कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, बढ़ाई गई टेस्टिंग

12/4/2021 2:54:31 PM

कैथल: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग फिर सक्रिय हो गया है। हर रोज 400 से 500 की टेस्टिंग को विभाग ने बढ़ाकर कम से कम 700 से 1000 तक करने का फैसला लिया है। फिलहाल जिला अस्पताल सहित सभी पीएचसी और सीएचसी पर टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अब तक इस अवधि में 71 लोग विदेशों से आ चुके हैं, जिन्हें क्वारंटीन किया गया है।

सीएमओ डा. जयंत आहूजा ने बताया कि कोरोना को लेकर सतर्कता और टेस्टिंग की गति बढ़ाई गई है। विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखते हुए उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है। इस अवधि में अभी तक 71 लोग विदेशों से आ चुके हैं, जो विभाग की निगरानी में हैं।  डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि कोरोना को लेकर जिले में स्थिति नियंत्रण में है। फिर भी जिले के लोगों से अपील है कि वे कोरोना नियमों का पालन करें।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha