कोरोना के लगातार बढ़ रहे ग्राफ से स्वास्थ्य विभाग चिंतित, एक दिन में इतने मामले आए सामने

4/8/2021 9:44:50 AM

कुरुक्षेत्र : जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 93 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 166 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 10711 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 263614 में से 248646 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 166 नए केस सामने आए है और कुरुक्षेत्र में 93 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है 

44 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत
सी.एम.ओ. ने बताया कि कोरोना पाजिटिव गांव बण लाडवा निवासी 44 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जिले में अब तक 11985 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए लगातार टीमें भेजी जा रही हैं ।  10711 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 153 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 1121 एक्टीव केस है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana