स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने PGI रोहतक में जीनोम टेस्ट की लैब लगाने के दिए आदेश

7/1/2021 8:42:09 AM

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ का अभी तक एक ही मामला सामने आया है और शत-प्रतिशत कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा, पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्ट की लैब लगाने के लिए भी आदेश दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि जितने भी आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं उनके जीनोम टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं। लेकिन जीनोम टेस्ट के लिए दिल्ली में ही एक लैब है जिसमें जल्दी नंबर नहीं आता है। इसलिए अब उन्होंने पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्टिंग के लिए लैब लगाने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जीनोम टेस्ट करवाएंगे तो पता चलेगा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट है या नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana