22 दिन बीतने के बावजूद भी नहीं हो रही सुनवाई, घर छोड़ धरने पर बैठी हैं आंगनवाड़ी वर्कर

3/4/2018 1:39:13 PM

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): हर वर्ग का ख्याल रखने का दम भरने वाली भाजपा सरकार अब गूंगी बहरी हो गई है। इस सरकार को अब आमजन ही नही, महिलाओं के हितों से भी कोई सरोकार नही रह गया है। यही कारण है कि अपनी मांगों को लेकर पिछले 22 दिनों से धरना दे रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नही है। यह बात पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. जसवंत बावल ने आज धरनास्थल पर पहुंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्थन देने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। मांगों को लेकर जगह-जगह धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे, उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आते ही आंगनवाड़ी वर्करों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कल वे अपनी मांगों को लेकर हरियाणा विधानसभा के लिए कूच करेंगी और अगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आखिरी दम तक यह लड़ाई लड़ेंगी, लेकिन हार नहीं मानेंगी।