गुड़गांव के हाई प्रोफाइल गीतांजलि मर्डर मामले में हुई सुनवाई

7/4/2018 6:23:41 PM

पंचकूला(उमंग): पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में आज गुडग़ांव के हाई प्रोफाइल गीतांजलि मर्डर मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले के आरोपी पूर्व सीजेएम रवनीत गर्ग व अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। आज भी गीतांजलि के भाई प्रदीप की गवाही जारी रही। मामले की अगली सुनवाई अब 6 अगस्त को होगी, उस दिन भी इस मामले में गवाहों की गवाहियां दर्ज करवाई जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व सीजेएम रवनीत गर्ग द्वारा अपनी पत्नी (गीतांजलि) की हत्या मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत में मामला चल रहा है। बता दें मामला 7 जुलाई 2013 का है। आरोपी पूर्व सीजेएम रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि की हत्या गोली लगने से हुई थी। मृतका (गीतांजलि) के परिजनों की शिकायत पर सीजेएम रवनीत गर्ग और उनकी माँ समेत अन्य पर दहेज़ हत्या का मामला दर्ज हुआ था। हत्या के करीब 2 साल बाद 8 सितम्बर 2016 को आरोपी पति (सीजेएम ) रवनीत गर्ग को सीबीआई ने कैथल से गिरफ्तार कर पंचकूला सीबीआई कोर्ट में पेश किया था।

Shivam