HCS पेपर लीक की सुनवाई आज पांच जजों की बैंच करेगी सुनवाई

7/26/2018 11:20:05 AM

चंडीगढ़: एच.सी.एस.(ज्यूडीशियल ब्रांच) प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन पेपर लीक मामले में अब तीन जजों की बैंच की बजाय पांच जजों की बैंच केस की सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी ने मामले में पांच जजों की बैंच गठित की है। केस की सुनवाई वीरवार को होगी। जिसमें चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस राजेश ङ्क्षबदल, जस्टिस राजन गुप्ता, जस्टिस अरुण पल्ली व जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया शामिल होंगे। 

मामले की शुरूआत में केस को हाईकोर्ट की सिंगल बैंच सुन रही थी जिसके बाद तीन जजों की फुल बैंच को केस ट्रांसफर कर दिया गया था। संबंधित परीक्षा में बैठी सुमन नामक महिला ने यह याचिका दायर करते हुए पेपर लीक के आरोप जड़े थे। जिसे लेकर यू.टी. पुलिस के तीन अफसरों की एस.आई.टी. गठित की गई थी। सबोॢडनेट ज्यूडीशियरी के लिए 109 पदों की भर्ती के संबंध में बीते वर्ष यह परीक्षा हुई थी। जिसमें पेपर लीक की बात सामने आने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। 

Deepak Paul