डेरा प्रमुख पर फैसले के चलते दो अन्य मामलों पर सुनवाई टली

8/23/2017 4:51:19 PM

चंडीगढ़:साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख पर फैसला आने में महज एक दिन बाकी है और इसके चलते 2 अन्य मामलों पर कोर्ट में सुनवाई टल गई है। डेरा प्रमुख पर 25 अगस्त को फैसला आने है जिसके चलते कैप्टन अभिमन्यु के घर पर आगजनी के मामले और अपना घर मामले में सुनवाई टाल दी गई है। कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के मामले में सुनवाई अब 30 अगस्त को होगी। 

डेरा प्रमुख पर फैसले के चलते हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। फैसला आने के बाद हालात बिगड़ने की संभावना के चलते पूरे हरियाणा में धारा-144 लागू कर दी गई है। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और केंद्र से पैरामिलिट्री फोर्स की 115 नई कंपनियां मांगी गई है। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सभी मंडल आयुक्त, सभी डीसी और सभी एस.डी.एम. की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। डेरा प्रेमियों से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है और डेरा के सभी नामचर्चा घरों में डेरा प्रेमियों के किसी भी तरह के हथियार ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।