डेरा प्रमुख पर फैसले के चलते रामपाल मामले की सुनवाई टली

8/24/2017 3:38:15 PM

हिसार(विनोद सैनी):सतलोक आश्रम के मुखिया रामपाल दास पर आज आने वाला फैसला सुरक्षित रख लिया है। दरअसल आज जे.एम.आई.एस. मुकेश कुमार की अदालत को बरवाला थाना में दर्ज मुकद्दमा नंबर 426 व 427 में फैसला सुनाना था लेकिन माननीय अदालत ने आज अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए आगे की तारीख दे दी है। कोर्ट अब इस मामलों पर 29 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी। कल डेरा प्रमुख का फैसला आना है इसलिए यह फैसला सुरक्षित रख लिया गया है ताकि हिसार में सुरक्षा व्यवस्था न चरमराए अौर पुलिस के सुरक्षा इंतजाम बने रहे। 

उल्लेखनीय है कि 2 केसों में रामपाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ जे.एम.आई.सी. मुकेश कुमार की अदालत में सुनवाई के दौरान गत दिवस बहस पूरी हो गई थी। अभियोग नं. 426 में धारा 323, 353, 186, 426 के तहत और अभियोग नं. 427 में धारा 147, 149, 188, 342 के तहत केस दर्ज है। इन दोनों केसों में रामपाल के अलावा प्रीतम सिंह, राजेंद्र, रामफल, विरेंद्र, पुरुषोत्तम, बलजीत, राजकपूर ढाका, राजकपूर व राजेंद्र को आरोपी बना रखा है।