हरियाणा में भीषण गर्मी का कहर, इस जिले में जारी हुआ अलर्ट ?

6/8/2022 2:36:45 PM

गुरुग्राम(मोहित):  पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम बड़ता जा रहा है। हालात ऐसे हो रहें हैं कि मानो आसमान से आग बरस रही हो। साइबर सिटी गुरुग्राम में भी आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक गुरुग्राम में हीटवेव की चेतावनी जारी की है।

गुरुग्राम में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगो से भी अपील कि है कि वह दोपहर में घरों से बाहर कम निकले इसके अलावा पेय पदार्थों का ज्यादा प्रयोग करें। एक तरफ मौसम विभाग ने अलर्ट किया हुआ है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी ऐसे आंकड़े सामने आए हैं। जिसमे डायरिया और हेजा के मरीजो में इजाफा देखने को मिल रहा है।

गुरुग्राम स्वस्थ्य विभाग ने लोग से एतिहात बरतने की अपील की है। गुरुग्राम के सिविल सर्जन की मानें तो हीटवेव के चलते लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों से बाहर कम निकले। अगर निकलना ही है तो 12 बजे से पहले और 5 बजे के बाद बाहर निकले ताकि इस भीषण गर्मी के बीच चल रही हीटवेव से बचा जा सके।

यही नही लोगों से ये भी अपील की है कि वह खाना दिन में दो से तीन बार खाएं। जिससे कि वह शरीर की शक्ति को बरकरार रख सके साथ ही इससे डायरिया, हैजा, दस्त जैसी खतरे कम हो जाते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai